पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले अपने देश के बहुप्रतीक्षित विश्व कप मुकाबले के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे।
इससे पहले पुष्टि हुई कि पाकिस्तान के मीडिया कर्मियों को विश्व कप की कवरेज के वीजा के लिए अपने पासपोर्ट जमा कराने की स्वीकृति मिल गई है।
पाकिस्तान के लगभग 60 पत्रकारों ने वीजा का आवेदन किया है और इसमें और अधिक विलंब का मतलब होता कि वे इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले की कवरेज नहीं कर पाते।
अशरफ ने पीसीबी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने अपनी भारत यात्रा में विलंब किया और यह पुष्टि होने के बाद कि पाकिस्तान के पत्रकारों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की कवरेज के वीजा के लिए पासपोर्ट जमा कराने को कहा गया है, मैं अब कल यात्रा करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि विदेश कार्यालय के साथ मेरी बातचीत से वीजा विलंब को लेकर सकारात्मक नतीजा हासिल करने में मदद मिली।’’
अशरफ ने पाकिस्तान के अब तक के प्रदर्शन पर खुशी जताई। टीम ने अब तक नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले आसानी से जीते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में अब तक दोनों मैच जीतकर खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मैं बेहद खुश हूं। पीसीबी प्रबंधन समिति और पूरा देश मौजूदा विश्व कप में सफल अभियान के लिए खिलाड़ियों के साथ खड़ा है। ’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को निडर क्रिकेट खेलना चाहिए।
अशरफ ने कहा, ‘‘टीम को प्रेरित करने के लिए मैं भारत की यात्रा कर रहा हूं और भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्हें मेरा संदेश है कि उसी तरह का निडर क्रिकेट खेलो जैसा अब तक प्रतियोगिता में खेल रहे हो।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।