Breaking News

Champions Trophy और T20 World Cup को लेकर PCB को लगा बड़ा झटका, ICC ने लिया इस कारण लिया संज्ञान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा कई टूर्नामेंट का आयोजन आने वाले वर्षों में किया जाना है। इन आयोजनों में चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप का आयोजन भी शामिल है। इन दोनों टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये धमकी भी दी है कि वो भारत में विश्व कप खेलने नहीं आएगा। पाकिस्तान के इस व्यवहार से नाराज होकर अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अब काउंसिल किसी अन्य देश को सौंप सकती है। यानी दोनों ही अहम टूर्नामेंट का वेन्यू बदले जाने की संभावना काफी अधिक है।

माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी इंग्लैंड को सौंपी जा सकती है। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान की जगह संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सौंपी जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने आईसीसी की तरफ से नहीं आया है। हालांकि आईसीसी इस संबंध में जल्द ही फैसला ले सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी इंग्लैंड को सौंपने के इच्छुक है। उसके अलावा वेस्टइंडीज या अमेरिका में भी इसका आयोजन किया जा सकता है।

इन कारणों से छिनेगी पाकिस्तान से मेजबानी
बता दें कि ये पूरा मसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अडियल रुख के कारण हुआ है। एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से पहले साफ किया जा चुका है कि इस टूर्नामेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर ही भारतीय टीम मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान में मुकाबले खेलने नहीं जाएगी।

भारत की इस मांग को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मानने को तैयार नहीं है। पाकिस्तान के अड़ियल रुख को देखते हुए अब आईसीसी ने उसके खिलाफ कदम उठाने का फैसला किया है। दरअसल भारत से आईसीसी के पास रेवेन्यू के तौर पर मोटी रकम जाती है। रेवेन्यू को देखते हुए आईसीसी किसी तरह का रिस्क इस मामले पर लेने को तैयार नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी और टी 20 वर्ल्ड कप दोनों के ही आयोजन अन्य देशों में कराए जाने पर विचार हो रहा है।

Loading

Back
Messenger