Breaking News

पाकिस्तान टीम में एक साथ 3 विदेशी कोच ने दिया इस्तीफा, Team में आए बड़े बदलाव ने थे नाखुश

इन दिनों वह एक बार फिर चर्चा में है, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम में आए बड़े बदलाव की कारण से विदेशी कोच नाखुश थे। जिसके बाद मिकी आर्थर, ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने राष्ट्रीय टीम और बोर्ड के साथ अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के बाद उनके पोर्टफोलियो में बदलाव करके उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

दरअसल, खबरे सामने आई थी कि सभी कोच को उनके पद से हटाने का फैसला लिया जा चुका है। पीसीबी ने कप्तान चयनसमिति के बर्खास्त किया और कोच के साथ टीम डायरेक्टर में भी बदलाव किया। इन सभी खबरों के बीच अब बोर्ड ने इस बात को पक्का किया है कि तीनों विदेशी कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

इन तीनों के साथ गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल भारत मे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के साथ थे। पाकिस्तान टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सका जिसके बाद पीसीबी प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने उन्हें एनसीए भेज दिया। तीनों ने इससे इनकार किया और छुट्टी लेकर घर लौट गए।
मोर्कल ने विश्व कप के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था।

बोर्ड के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि इन तीनों से बातचीत की गई और उन्हें खुद ही इस्तीफा देने के लिये कहा गया। अनुबंध के तहत अगर पीसीबी उन्हें बर्खास्त करता तो छह महीने का वेतन देना पड़ता। सूत्रों ने कहा कि तीनों से बातचीत सफल रही और उन्होंने जनवरी के आखिर में इस्तीफा देने पर रजामंदी जताई।

Loading

Back
Messenger