Breaking News

IND vs PAK मैच पर खतरा! सुपर-4 मैचों के वेन्यू में बदलाव नहीं करने पर PCB ने कहा- ‘डरता है भारत’

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले हंबनटोटा में शिफ्ट करने के निर्णय को एसीसी ने बदल दिया है। दरअसल, मौसम में हल्के सुधार की भविष्यवाणी को देखते हुए एसीसी ने अपना वेन्यू बदलने का निर्णय बदल दिया है। जिसके बाद पीसीबी ने एक बार फिर से बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह पर निशाना साधना शुरु कर दिया है। वहीं पूर्व पीसीबी प्रमुख ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत पाकिस्तान से मैच खेलने में डरता है। 
कोलंबो में पिछले दिनों मौसम खराब होने के कारण एसीसी ने एशिया कप के सुपर-4 मैचों को यहां से शिफ्ट कर हंबनटोटा में करवाने का निर्णय लिया था। लेकिन निर्णय को दोबारा बदलते हुए काउंसिल ने कोलंबो को ही वेन्यू बनाए रखा। 
जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह पर निशाना साधा है। पाकिस्तानी मीडिया भी लगातार उस रहस्यमयी ई-मेल का जिक्र कर रहा है जो एसीसी ने बोर्ड के सभी सदस्य देशों को भेजा है और बाद में वापिस ले लिया। 
 
वहीं नजम सेठी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बीसीसीआई/एसीसी ने पीसीबी को सूचित किया कि उन्होंने बारिश के पूर्वानुमान के कारण अगले भारत-पाकिस्तान मैच को कोलंबो से हबंनटोटा में ट्रांसफर करने का फैसला किया है। एक घंटे के भीतर उन्होंने मन बदल लिया और कोलंबो को आयोजन स्थल घोषित कर दिया। क्या चल रहा है? क्या भारत पाकिस्तान से डरता है? बारिश का पूर्वानुमान देखो। 

अपने इस ट्वीट के साथ ही नजम सेठी ने मौसम रिपोर्ट भी शेयर की है। जिसमें हंबनटोटा में कई दिनों तक मौसम साफ और कोलंबो में बारिश के ही आसार हैं। 

Loading

Back
Messenger