Breaking News

T10 League के आयोजन के लिये PCB ने मंत्रालय से मंजूरी मांगी

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने के आखिर में एक टी10 लीग के आयोजन के लिये खेल मंत्रालय से अनुमति मांगी है।
दूसरी लीगों में खेल रहे खिलाड़ियों की उपलब्धता एक मसला हो सकती है। वहीं पूर्व खिलाड़ी इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में नहीं हैं।

एक सूत्र ने बताया ,‘‘ बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति 24 से 28 जनवरी तक टी10 लीग कराना चाहती है। वह यह भी चाहती है कि सारे अनुबंधित खिलाड़ी इसमें भाग लें। मसला यह है कि कुछ खिलाड़ी यूएई में अमीरात इंटरनेशनल टी20 लीग खेलने वाले हैं और कुछ बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलेंगे।’’
कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस तरह की लीग के आयोजन पर सवाल किये हैं चूंकि 18 फरवरी से लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग होने ही वाली है।

 इसे भी पढ़ें: निशानेबाज योगेश सिंह ने Asian Qualifier में जीते दो स्वर्ण

 पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा ,‘‘ टी10 लीग की क्या जरूरत है। वैसे ही टी20 क्रिकेट ने खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब करके रखा है।’’
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मोहसिन खान ने कहा ,‘‘ पहले ही खिलाड़ी सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और ऐसे में टी10 को बढावा देने से दिक्कतें और बढ जायेगी।

Loading

Back
Messenger