Breaking News

World Cup 2023: हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, वर्ल्ड कप के लिए ICC के सामने रखेगा ये मांग

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup2 2023) खेलने के लिए भारत आएगी या नहीं, ये अभी भी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है। दरअसल, पीसीबी (PCB) आईसीसी (ICC) से लिखित आश्वासन मांगेगी कि भारत में उसको पूरी सुरक्षा मिलेगी। 
पहले एशिया कप और फिर अब वर्ल्ड कप, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वो वर्ल्ड कप को लेकर कुछ ना कुछ आए दिन ऐसा कर रहा है जिससे वो दिखा सके कि भारत में वो असुरक्षित हैं। इसका कारण ये भी है कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से बीसीसीआई ने साफ इनकार कर दिया था। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन अब टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में होंगे। भारत के सभी मैच समेत सेमीफाइनल और फाइनल श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। पीसीबी इससे भी नाराज है। 
बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि वो आईसीसी से भारत में सुरक्षा को लेकर लिखित आश्वासन मांगेगा। पाकिस्तान इसलिए भी खिसियया हुआ है क्योंकि, भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर रहा है। पाकिस्तान ने पहले वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी भी दी थी। हालांकि, इससे भारत या किसी और अन्य टीम को नुकसान नहीं होगा बल्कि उल्टा पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

Loading

Back
Messenger