Breaking News

World Cup 2023 के लिए भारत आने के लिए PCB ने शाहबाज शरीफ को लिखा पत्र, क्लीयरेंस की मांग

भारत में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में कुछ ही महीने शेष रह गए है। इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके बाद अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारत आने को मंजूरी नहीं दी गई है।
 
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत जाने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप में हिस्सा लेने को लेकर सरकार से भारत की यात्रा के लिए आधिकारिक मंजूरी का अनुरोध किया है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी कि आईसीसी विश्व कप का जो शेड्यूल पिछले मंगलवार को जारी हुआ था, उसके बाद बोर्ड ने अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय के जरिए देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पत्र लिखा है। पीसीबी ने विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय से भी विश्व कप में हिस्सा लेने की मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 26 जून को इस संबंध में पत्र लिखा था जिसमें पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के मैच शेड्यूल को सरकार के साथ साझा किया। पीसीबी ने पत्र की कॉपी विदेश और आंतरिक मंत्रालय को भी भेजी है। इस संबंध में मंत्रालय से सलाह भी मांगी गई है कि क्या राष्ट्रीय क्रिकेट इकाई को भारत की यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। बोर्ड ने इस बात पर भी स्पष्टता मांगी है कि क्या बाबर आजम की टीम के विश्व कप मैच खेलने के स्थानों के संबंध में कोई आपत्ति है।
 
भारत का दौरा करने के लिए पाकिस्तान की टीम उन स्थानों को मंजूरी देने का निर्णय करेगी कि कहां मैच खेले जा सकते है। पाकिस्तान बोर्ड ने कहा कि हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और जो भी सलाह दी जाएगी हम उसका पालन करेंगे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीम की यात्रा की मंजूरी पर हस्ताक्षर करने से पहले आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजने की तैयारी में है।

Loading

Back
Messenger