दुनिया के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सबसे बड़ी टक्कर भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगी। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए दुबई क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में वनडे में अब तक अजेय रही है। टीम को यहां एक भी हार नहीं मिली है। तो वहीं, पाकिस्तान के नजरिए से देखें तो उसके लिए भारत के खिलाफ यह मैच करो या मरो का हो चुका है। क्योंकि टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाफ भी पाकिस्तानी टीम को हार मिलती है तो फिर वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
देखिए पिच की पूरी रिपोर्ट
दुबई में होने वाले इस महामुकाबले के लिए फैंस में गजब का उत्साह है। ऐसे में यहां की पिच का मिजाज कैसा रहेगा इसे जानना जरूरी है। दुबई की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन पिच पुरानी होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज धीरे-धीरे हावी होने लगते हैं। ऐसे में रन बनाने के लिए बल्लेबाज को पिच पर समय बिताना होगा। दुबई की पिच पर अब तक 59 वनडे मैच खेले गए हैं।
जिसमें 35 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में यह साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद पहले गेंदबाजी करने का होगा। इसके अलावा दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी बहुत शानदार है। भारतीय टीम यहां 7 वनडे मैच खेली है, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है। वहीं पाकिस्तान के लिए यह मैदान कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तानी टीम दुबई में 22 वनडे खेल चुकी है, जिसमें उसे सिर्फ 8 में जीत मिली है जबकि 13 मुकाबलो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।