Breaking News

कैरेबिया में IPL की तुलना में पिचें धीमी होंगी, एंकर बल्लेबाज निभाएंगे अहम भूमिका : Warner

नयी दिल्ली । मौजूदा आईपीएल के दौरान सपाट पिचों ने एंकर बल्लेबाज (एक छोर संभालकर खेलने वाला बल्लेबाज) की भूमिका को कुछ हद तक अप्रासंगिक बना दिया है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कहना है कि ऐसे खिलाड़ी टी20 विश्व कप के दौरान अहम भूमिका निभाएंगे क्योंकि कैरेबिया में धीमी और स्पिन लेती पिचें सभी बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगी। 
भारत के विराट कोहली और लोकेश राहुल पारंपरिक दृष्टिकोण वाले ऐसे खिलाड़ी हैं जो आक्रामक होकर खेलने से पहले अपनी पारी का मंच तैयार करते हैं जबकि ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, जोस बटलर और जेक-फ्रेजर मैकगर्क जैसे खिलाड़ी शुरुआत से लेकर अंत तक आक्रामक रुख अख्तियार करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या आईपीएल के बल्लेबाजी रवैये को विश्व टी20 में दोहराया जा सकता है तो वार्नर ने नकारात्मक जवाब दिया। 
वार्नर ने पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘वे (वेस्टइंडीज की पिचें) धीमी हो सकती हैं और वे थोड़ा टर्न लेंगी। मुझे नहीं लगता कि वे उतनी सपाट होंगी जितनी वे यहां हैं। आप जानते हैं, मैंने वहां बहुत सारी क्रिकेट खेली है। वहां मैं सीपीएल (कैरेबियाई प्रीमियर लीग) में खेला हूं। विकेट पर गेंद थोड़ी नीची रहेगी और धीमी आएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि जब हम 2010 विश्व कप में वहां खेले थे तब भी वहां की पिचें बड़े स्कोर वाली नहीं थीं। तब आपको एक एंकर की जरूरत थी। माइक हसी जैसा खिलाड़ी आया और उसने हमारे लिए रन बनाए। उसे टिककर खेलना पड़ा।’’ ऑस्ट्रेलिया 2010 टी20 विश्व कप में उप विजेता रहा था। वार्नर ने कहा, ‘‘वहां यह पूरी तरह से अलग होगा। प्राकृतिक तत्वों को भी जोड़ें। वहां मुख्य रूप से दिन में मैच होंगे। इसलिए यह एक बड़ा कारक है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘तो गेंद निश्चित रूप से कम से कम वहां भारत की तरह स्विंग नहीं होगी। यहां पहले चार या पांच ओवरों के लिए गेंद स्विंग कर सकती है और यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कैरेबिया में पिचें सूखी हैं, गेंद पुरानी हो जाएगी और स्पिन लेगी।’’ अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 46 रन बनाए, जेक-फ्रेजर मैकगर्क ने 15 गेंद में 50 रन बनाए और ट्रेविस हेड ने सिर्फ 39 गेंदों में 100 रन बनाए, वार्नर को लगता है कि जब तक दुनिया भर में टेस्ट मैचों की तरह अच्छी अनुकूल गेंदबाजी स्थितियां नहीं मिलतीं तब तक अच्छे गेंदबाज अच्छे बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाएंगे। इस सत्र में हैदराबाद के शीर्ष तीन स्कोर 287, 277 और 266 हैं जो टी20 में बल्लेबाजी में पूरी तरह से बदलाव का संकेत है।

Loading

Back
Messenger