Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुश्किल में बाबर आजम! सोशल मीडिया के माध्यम से खुद दी जानकारी

 पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम का फोन खो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी। बाबर आजम ने अपने पोस्ट में लिखा कि, मेरा फोन गुम हो गया है। मेरे पास किसी का कॉन्टेक्ट नहीं बचा। लेकिन जैसे ही मेरा फोन और कॉन्टेक्ट मिलेगा, मैं जल्द आप सब लोगों से जुड़ जाउंगा। 
फिलहाल, बाबर आजम ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर जानकारी दी है। अब सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने तो बाबर के इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

हालांकि, इस दौरान बाबर आजम ने ये नहीं बताया कि उनका फोन कैसे और कहां गुम हुआ। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम पाकिस्तान के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। पाकिस्तानी टीम और फैंस को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम जरूर अपना जलवा दिखाएंगे। 

Loading

Back
Messenger