प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) ने हाल ही में 10वें सीजन से पहले रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। 8 और 9 सितंबर को होने वाले प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन (PKL 10 Auction) से पहले टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।
तीनों कैटेगरी को मिलाकर 84 खिलाडियों को रिटेन किया गया है। जिसमें 22 खिलाड़ी Elite रिटेन प्लेयर्स लिस्ट से हैं। 24 युवा रिटेन खिलाड़ी और 38 New Existing Young Players लिस्ट में शामिल हैं। वहीं पवन सेहरावत, विकास कंडोला, फज़ल अत्राचली, मोहम्मदरेज़ा शादलू, मनिंदर सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा रिलीज कर दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी अब 8 और 9 सितंबर को होने वाले PKL ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे।
इस बीच परदीप नरवाल, नवीन कुमार, भरत, नितेश कुमार,असलम इमानदार, राकेश के प्रपंजन जैसे खिलाडियों के नाम शामिल हैं। जिन्हें प्रो कबड्डी लीग 10 के लिए रिटेन किया गया है। आपको हम इस आर्टिकल के जरिए सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं।
Existing New Young Players- अंकुश राठी, के अभिषेक, आशीष और देवांक।
पुनेरी पलटन
Elite Retained Players-अबिनेश नादराजन और गौरव खत्री
Retained Young Player- असलम इमानदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, पंकज मोहिते और संकेत सावंत।
Existing New Young Players- बादल सिंह और आदित्य शिंदे।
बेंगलुरु बुल्स
Elite Retained Players- नीरज नरवाल
Retained Young Player- भरत और सौरव नंदल
Existing New Young Players- अमन और यश हूडा
तमिल थलाइवाज
Elite Retained Players- अजिंक्य पवार
Retained Young Player- सागर राठी, हिमांशु, एम अभिषेक, साहिल, मोहित और आशीष।
Existing New Young Players- नरेंदर कंडोला, हिमांशु और जतिन।
यूपी योद्धाज
Elite Retained Players- परदीप नरवाल और नितेश कुमार।
Retained Young Player- सुमित सांगवान, आशु सिंह और सुरेंदर गिल।
Existing New Young Players- महिपाल और अनिल कुमार।
Yeh 𝐘𝐨𝐝𝐝𝐡𝐚𝐬 🏹 hai yuddh ke liye taiyyar 💪
On a scale of 1️⃣ to 🔟, how happy are you with @UpYoddhas’ Elite Retained Players? 🫡#ProKabaddi #UPYoddhas #PKLPlayerAuction pic.twitter.com/YXgyYFEpZ1
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 7, 2023
दबंग दिल्ली केसी
Elite Retained Players- कोई भी नहीं
Retained Young Player- नवीन कुमार
Existing New Young Players- विजय, मंजीत, आशीष नरवाल और सूरज पनवार।
यू मुंबा
Elite Retained Players- सुरिंदर सिंह, जय भगवान, हैदरअली इकरामी और रिंकू नरवाल।
Retained Young Player- शिवम
Existing New Young Players- शिवांश ठाकुर, प्रणे राणे, रुपेश और सचिन।
बंगाल वॉरियर्स
Elite Retained Players- कोई भी नहीं
Retained Young Player- कोई भी नहीं
Existing New Young Players- वैभव गर्जे, आर गहान, सयोग गायकर और प्रशांत कुमार।
गुजरात जायंट्स
Elite Retained Players- मनोज और सोनू नरवाल
Retained Young Player- राकेश
Existing New Young Players- रोहन सिंह और प्रतीक दहिया।
पटना पाइरेट्स
Elite Retained Players- सचिन तंवर और नीरज कुमार
Retained Young Player- मनीष
Existing New Young Players- टी युवराज, नवीन शर्मा, अनुज कुमार और रंजीत नायक।
हरियाणा स्टीलर्स
Elite Retained Players- के प्रपंजन
Retained Young Player- मोहित नंदल, जयदीप दहिया, विनय
Existing New Young Players- नवीन, मोनू, हर्ष और सनी।