Breaking News

IPL 2023 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग में ये खिलाड़ी है शामिल, यहां जाने कौन बनेगा दावेदार

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट के अंत में खास खिताब मिलता है। इस बार आईपीएल के मुकाबले बेहद दमदार होते जा रहे है। आईपीएल में हमेशा ही दोनों कैप को लेकर कासी रोचक जंग देखने को मिलती है।

ये है ऑरेंज कैप के दावेदार
इस बार ऑरेंज कैप के लिए कई खिलाड़ी दावेदार है। इसमें सबसे ऊपर शिखर धवन का नाम है। शिखर धवन ने चार पारियों के खेलते हुए दो बार नॉट आउट रहकर सबसे अधिक 233 रन बनाए है। अपनी पारियों में वो दो अर्धशतक जड़ चुके है। आईपीएल में सबसे अधिक रन 99 नॉटआउट भी शिखर धवन ने ही बनाने है। इस खिताब को पाने के लिए शिखर को डेविड वार्नर (209) और जोस बटलर (204) से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। ऋतुराज गायकवाड़ (197) और शुभमन गिल (183) भी ऑरेंज कैप के लिए दावेदारी ठोक सकते है। 

ये है पर्पल कैप के दावेदार
आईपीएल में ऑरेंज कैप के बाद पर्पल कैप दी जाती है जो की सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलती है। इस समयनीस लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम सबमसे ऊपर है। चहल अब तक 10 विकेट चटका चुके है। पर्पल कैप की लिस्ट में राशिद खान और मार्क वुड भी शामिल है। 

Loading

Back
Messenger