खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्य प्रदेश का सातवां दिन बेहद शानदार और रोमांच से भरपूर रहा। इस दिन दो युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड को तोड़ा और नए रिकॉर्ड कायम किए। दोनों ही नए रिकॉर्ड भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में बनें जहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है।
खेलो इंडिया के सातवें दिन दिल्ली की सोनम ने लड़कियों की 2000m स्टीपलचेज रेस में रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने 6.45.71 मिनट में अपनी रेस खत्म की जो नया रिकॉर्ड बना है। इसके बाद लड़कों की शॉटपुट फाइनल में राजस्थान के सिद्धार्थ चौधरी ने 21.04m के रिकॉर्ड के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है। खेल के पूरे दिन सोनम और सिद्धार्थ के दमदार प्रदर्शन की चर्चा होती रही।
सोनम ने जहां अपनी विरोधी तेलंगाना की सी कीर्थना को आधे मिनट के अंतर से हराया। मध्यप्रदेश की एकता तो स्टीपलचेज रेस में ब्रॉन्ज मेडल मिला। वहीं शॉटपुट फाइनल में सिद्धार्थ ने उत्तर प्रदेश के आशुतोष दुबे को मात दी। आशुतोष ने 19.70 मीटर के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया है। अनुराग सिंह कालेर ने तीसरा स्थान पाया।
ऐसा है खेलो इंडिया में आंकड़ा
इस वर्ष अब तक महाराष्ट्र ने कुल 25 स्वर्ण मेडल जीतक पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं हरियाणा दूसरे नंबर पर 22 गोल्ड मेडल और मेजबान मध्य प्रदेश 21 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है। दोनों के बीच काफी कम फांसला है जो कभी भी एक दूसरे की पोजिशन को बदल सकता है।
वहीं ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन जहां जिमनास्ट की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ वहां महाराष्ट्र की संयुक्ता काले ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किए। संयुक्ता ने क्लब, हूप और बॉल में तीन मेडल हासिल किए। जम्मू कश्मीर की मुस्कान राणा दूसरे नंबर पर रही।
जिमनास्ट में मध्यप्रदेश के दिपेश लश्करी (हॉरिजोंटल बार), उत्तर प्रदेश के जतिन कुमार कनोजिया (पैरेलल बार), तेलंगाना की सुरभि प्रसन्ना (गर्ल्ड वॉल्ट), गुजरात की निशि भावसर (डांसिंग बीम), पश्चिम बंगाल की सोमिली करार (फ्लोर एक्सरसाइज), महाराष्ट्र की उर्वी वाघ (अन ईवन बार्स) ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है।
फुटबॉल में किया मध्य प्रदेश में क्वालीफाई
वहीं मध्य प्रदेश के बालाघाट के मुलना स्टेडियम में हो रही फुटबॉल प्रतियोगिता में लड़कियों की फुटबॉल टीम ने 2000 लोगों के सामने दमदार खेल दिखाते हुए केरला को मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। मध्यप्रदेश ने 3-1 से केरल को मात दी है। सेकेंड हाफ में बिना किसी गोल के साथ मध्यप्रदेश की टीम को फ्री किक मिली जिस पर मोनिशा सिंह ने दमदार बढ़त टीम को दिलवाई जो जीत में तब्दील हुई। एक अन्य मुकाबले में अरूणाचल प्रदेश और दमन और दीव के बीच मुकाबला हुआ जहां अरुणाचल में जीत हासिल की।
वहीं इंदौर के एमरलैंड हाइट्स ग्राउंड में लड़कों की फुटबॉल टीम पंजाब ने अरुणाचल को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। केरल ने मध्य प्रदेश को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
कबड्डी में जानें क्या हुआ
सातवें दिन इंदौर के अभय प्रशाल में कबड्डी प्रतियोगिताएं भी शुरू हुई। लड़कियों में मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और बिहार ने जीता हासिल की जबकि लड़कों में दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी विजेता रहे। इसके अलावा हॉकी के मुकाबलों में मध्य प्रदेश की लड़कों और लड़कियों की टीमों ने जीत हासिल की। लड़कों की टीम ने झारखंड को 5-1 से और लड़कियों ने ओडिशा को 5-0 से मात दी।
शूटिंग में पूर्व ओलंपियन और मुख्य राइफल कोट जॉयदीप करमाकर के 17 वर्षीय पुत्र एड्रियान करमाकर ने 50 मीटर राइफल(3पी) स्पर्धा में राजस्थान के मानवेंद्र शेखावत को 16 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड डबल्स में उत्तर प्रदेश के केशव चौधरी और संस्कृति बाना ने शुभम और सुरुची को मात दी।