Breaking News

IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, टीम को जिताने के लिए निभानी होगी बड़ी भूमिका

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के नया विजेता रविवार की शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले के बाद मिल जाएगा। इस मुकाबले में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सफलता मिलेगी या लगातार दो  बार फाइनल जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम इतिहास रचेगी ये साफ हो जाएगा।

दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के  बीच ओपनिंग मैच भी इसी स्टेडियम में खेला गया था। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी। वहीं गुजरात टाइटंस ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। इस मुकाबले में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर पूरे मुकाबले के दौरान नजर रहेगी।

शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। शुभमन गिल का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त तरीके से बोला है। वर्तमान में शुभमन गिल के पास ही ऑरेंज कैप भी है। वहीं क्वालीफायर 2 में भी उन्होंने 129 रनों की विजयी पारी खेली थी जिसकी बदौलत 62 रनों से मुंबई इंडियंस को मात देकर गुजरात ने फाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट में शुभमन तीन शतक जड़ चुके है।

राशिद खान
गुजरात के स्पीनर राशिद खान ने भी गेंदबाजी में अपना दम दिखाया है। वो गेंद के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखा चुके है। मुश्किल समय में टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनके लिए काफी आसान है। इस सीजन में राशिद खान ने 16 मुकाबलों में कुल 27 विकेट झटके है। राशिद खान टूर्नामेंट में पर्पल कैप के भी दावेदार है और दूसरे पायदान पर है। 

ड्वेन कॉनवे
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर  बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे ने पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 मुकाबलों में खेलते हुए 625 रन बनाए है। हालांकि ऑरेंज कैप की रेस में वो पांचवे पायदान पर है।

मथीशा पथिराना
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मथीशा पथिराना भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलने का दम रखते है। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान बेहद शानदार गेंजबादी की है। डेथ ओवर्स में मथीशा की गेंदबाजी खास तौर से चैलेंजिंग होती है जिसके सामने  बड़े से बड़े खिलाड़ी घुटने टेक देते है। मथीशा पथिराना ने 11 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए है।

रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के ही बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 15 मुकाबलों में 564 रन बनाए है। बल्लेबाजी के लिहाज से उनके लिए ये सीजन शानदार रहा है। वो सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में सातवें पायदान पर है।

Loading

Back
Messenger