Breaking News

PM Modi ने दुर्रानी के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में उनका अहम योगदान रहा।
दुर्रानी का 88 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ सलीम दुर्रानी जी महान क्रिकेटर थे और अपने आप में एक संस्थान थे। उन्होंने विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में अहम योगदान दिया। मैदान के भीतर और बाहर वह अपनी शैली के लिये जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और मित्रों को सांत्वना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

गुजरात के साथ दुर्रानी के करीबी और मजबूत संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई साल गुजरात और सौराष्ट्र के लिये खेला और प्रदेश में अपना घर भी बनाया।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे उनसे बात करने का मौका मिला और मैं उनकी बहुमुखी प्रतिभा से काफी प्रभावित रहा। उनकी कमी निश्चित तौर पर खलेगी।’’
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें कई अवसरों पर महान सलीम दुर्रानी से बातचीत करने का अवसर मिला।
मोदी ने ऐसे ही एक मौके की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा,‘‘ इसी तरह का एक अवसर जनवरी 2004 में जामनगर में एक कार्यक्रम का था जिसमें महान क्रिकेटर वीनू मांकड़ जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। उस कार्यक्रम की कुछ यादें इन तस्वीरों में हैं।’’
दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ जामनगर में रहते थे।

Loading

Back
Messenger