Breaking News

Asian Games 2023: Pm Modi ने एशियाई खेलों में 100 मेडल होने पर दी बधाई, 10 अक्टूबर को करेंगे भारतीय दल का स्वागत

एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने पर पीएम मोदी ने भारतीय दल को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने शनिवार को कहा है कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे।
 
दरअसल, पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया। मैं 10 अक्टूबर को एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा। मैं अपने शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारत के लिए लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 मेडलों की उपलब्धि हासिल की है। 

बता दें कि, भारतीय दल ने एशियन गेम्स 2023 के 14वें दिन मेडल का शतक पूरा कर लिया है। आज यानी 7 अक्टूबर को सुबह-सुबह तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद ने वूमेंस कंपाउंड इवेंट में कांस्या पदक जीता। वहीं, ज्योति सुरेखा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसके तुरंत बाद मेंस कंपाउंड इवेंट के फाइनल में ओजस और अभिषेक ने क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। 

साथ ही दूसरी ओर आज ही भारत की वूमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत ने एशियाई गेम्स में अपनी 100 मेडल पूरे कर लिए। बता दें, भारत ने अबतक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम लिया है। इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट प्रेमी आज अफगानिस्तान के खिलाफ पुरुष क्रिकेट फाइनल जीतने का इंतजार कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger