Breaking News

नवदीप सिंह के सामने जमीन पर बैठे पीएम मोदी, गोल्ड मेडलिस्ट ने पहनाई कैप- Video

भारतीय पैरा एथलीट्स नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता और देश का नाम रोशन किया। 23 साल के नवदीप सिंह ने पैरालंपिक गेम्स के जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के लिए पहली बार गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया और ये उनका किसी पैरालंपिक गेम्स में भी पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल भी रहा। 
नवदीप सिंह की इस उपलब्धि के बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की। पीएम मोदी और नवदीप सिंह की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी कितने सरल तरीके से उनसे बातें कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने नवदीप सिंह की इच्छा पूरी भी की। 
पीएम मोदी और नवदीप सिंह का जो वीडियो सामने आया है। उसमें भारतीय पैरा एथलीट उनसे कहते हैं कि सर, मैं आपको कैप पहनाना चाहता हूं। इसके बाद पीएम मोदी कहते हैं कि तुमने अपना वीडियो देखा है। क्या लोग कह रहे हैं, सब लोग डरते हैं। इस पर नवदीप कहते हैं कि जोश जोश में थोड़ा सा। इसके बाद पीएम मोदी कहते हैं कि मुझे कैप पहनाना चाहोगे, मैं यहां बैठता हूं, तुम पहनाओ। इसके बाद पीएम नीचे बैठ जाते हैं। फिर नवदीप पीएम मोदी को कैप पहनाते हैं और उसके बाद पीएम मोदी उनसे हाथ मिलाते हुए कहते हैं, वाह लग रहा है ना कि तुम बड़े हो। फिर दोनों खूब हंसते हैं। 

कैप पहनाने के बाद नवदीप सिंह पीएम मोदी से अनुरोध करते हैं को सर, ये मेरा थ्रोइंग आर्म है इस पर साइन कर दीजिए। फिर पीएम मोदी उनके दाहिने हाथ पर साइन करना चाहते हैं तो नवदीप कहते हैं कि सर, ये मेरा थ्रोइंग आर्म है तो पीएम मोदी कहते हैं कि तुम इसी हाथ से थ्रो करते हो, तुम भी मेरे ही जैसे हो। फिर पीएम मोदी उनके बाएं हाथ पर साइन करते हैं। फिर पीएम मोदी नवदीप से कहते हैं कि तुम इतना गुस्सा करके कैसे करते हो। इसका जवाब देते हुए नवदीप कहते हैं। सर पिछली बार फोर्थ रह गया था ना तो इस बार आपसे वादा किया था और उसे पूरा किया। 

Loading

Back
Messenger