Breaking News

34वें से 6वें स्थान पर पहुंचना… पीएम मोदी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की

जापान के कोबे में हुई वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में भारतीय पैरा एथलेटिक्स टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। जहां टीम ने भारत को 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत 17 मेडल दिलाए। इसके साथ ही भारतीय पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पैरा एथलेटिक्स टीम की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है। 
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय पैरा एथलीटों के शानदार प्रदर्शन से मैं बेहद खुश हूं। सात साल में 34वें से 6वें स्थान पर पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत ने 17 पदक जीतकरअपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।”
पीएम ने आगे लिखा कि, हमारे असाधारण खिलाड़ियों और उनके साथ काम करने वाले हर व्यक्ति को बधाई। उनका समर्पण और दृढता प्रेरणास्पद है जिसने दुनिया को दिखा दिया है कि प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से क्या हासिल किया जा सकता है।

बता दें कि, भारत की सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 स्पर्धा में 24.95 सेकंड के अपने बेहतरीन प्रयास से गोल्ड मेडल जीता। जबकि प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा प्रीति ने इसी वर्ग में 200 मीटर में भी कांस्य पदक जीता था। भारत के नवदीप ने पुरुषों की भाला फेंक एफ41 श्रेणी में सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42.82 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया था। 

Loading

Back
Messenger