Breaking News

Khelo India University Games का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगामी 25 मई को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
प्रदेश के खेल निदेशक आर. पी. सिंह ने मंगलवार को पीटीआई- को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 मई को राज्य में शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।
सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किए जा रहे यूनिवर्सिटी गेम्स में देश भर के 208 विश्वविद्यालयों के लगभग 4900 खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि इन खेलों के तहत आगामी 25 मई से तीन जून तक नोएडा, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में कुल 21 स्पर्द्धाओं का आयोजन होगा। लखनऊ में 12, नोएडा में पांच, वाराणसी में दो और गोरखपुर में एक स्पर्धा का आयोजन होगा। शूटिंग रेंज उपलब्ध नहीं होने की वजह से निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।
खेल निदेशक ने बताया कि इन खेलों में पहली बार नौकायन स्पर्द्धा को भी शामिल किया गया है।

Loading

Back
Messenger