Breaking News

बल्लेबाजों के लिये दुस्वप्न साबित हुई बीजीटी, फॉर्म में लौटेंगे Kohli : Ponting

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बल्लेबाजों के लिये दुस्वप्न साबित हुई है और इसमें प्रदर्शन के आधार पर वह विराट कोहली के फॉर्म का आकलन नहीं करेंगे।
पिछली 14 पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में 111 रन ही बनाये हैं लेकिन पोंटिंग इससे चिंतित नहीं हैं।
उन्होंने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ मैं इस श्रृंखला में किसी बल्लेबाज के फॉर्म को नहीं देख रहा हूं क्योंकि बल्लेबाजों के लिये यह श्रृंखला किसी बुरे सपने की तरह रही है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक विराट की बात है तो मैं बार बार कहता आया हूं कि चैम्पियन खिलाड़ी हमेशा रास्ता निकाल लेते हैं। ऐसा लग रहा होगा कि इस समय वह खराब फॉर्म में है और रन नहीं बना रहा क्योंकि हम सभी उससे रनों की अपेक्षा करते हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह यथार्थवादी भी है। बल्लेबाज को खुद पता होता है कि कब उसका फॉर्म खराब है और उससे रन नहीं बन रहे। किसी और को उसे बताने की जरूरत नहीं होती। कोहली को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह फॉर्म में लौटेगा।’’

एशेज श्रृंखला के लिये कई बार इंग्लैंड में खेल चुके पोंटिंग को पता है कि जून में वहां हालात उपमहाद्वीप के हालात से बिल्कुल अलग होंगे।
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर काबिज पोंटिंग ने कहा कि भारत अगर जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई करता है तो उसे अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर विचार करना चाहिये।
उन्होंने कहा ,‘‘ केएल राहुल जैसा खिलाड़ी टीम से बाहर है और शुभमन गिल खेल रहा है। दोनों को टेस्ट खेलने का अनुभव है और इन दोनों को एक ही टीम में उतारा जा सकता है।’’

गिल को तीसरे टेस्ट में राहुल पर तरजीह दी गई जो पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में 38 रन ही बना सके। राहुल हालांकि इंग्लैंड में दो शतक लगा चुके हैं और पोंटिंग का मानना है कि ओवल पर उन्हें और गिल दोनों को उतारा जा सकता है।
उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन पारी की शुरूआत कर सकता है और राहुल मध्यक्रम में खेल सकता है। वह इंग्लैंड में पहले भी क्रिकेट खेल चुका है। यह एक ही टेस्ट है तो टीम का चयन काफी महत्वपूर्ण होगा।

Loading

Back
Messenger