Breaking News

FIFA World Cup 2022 के फाइनल के बाद पॉप सिंगर Shakira को याद आया ईरान का फुटबॉलर, अब हो रही चर्चा

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की जीत के जश्न के बीच कोलंबियाई सिंगर शकीरा ने एक और फुटबॉलर की तरफ ध्यान खींचा है। शकीरा ने ईरान की टीम के एक फुटबॉलर का जिक्र अपने ट्वीट में किया है, जिसके बाद इस फुटबॉलर की चर्चा होने लगी है।

दरअसल फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दौरान शकीरा ने एक ट्वीट के जरिए एक फुटबॉलर की तकलीफ की तरफ ध्यान खींचने की कोशिश की है। ईरान के फुटबॉलर आमिर नस्र ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और हिजाब विरोध में महिलाओं का समर्थन किया था। इसके बाद ईरान सरकार ने आमिर को मौत की सजा सुनाई है।

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले की शुरुआत से पहले शकीरा ने लिखा कि आज विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले मैं उम्मीद करती हूं कि मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ी और दुनिया आमिर नस्र नाम के व्यक्ति को याद रखेगी जो ईरान का फुटबॉलर है। इस व्यक्ति को मौत की सजा सिर्फ इसलिए सुनाई गई है क्योंकि उन्होंने महिला अधिकारों के पक्ष में बोला था।

बता दें कि शकीरा पहले भी आमिर नस्र का समर्थन कर चुकी है। उन्होंने कहा था कि समानता और मानवाधिकारों की लड़ाई की प्रशंसा होनी चाहिए, ना की दंडित किया जाना चाहिए। मैं आमिर नस्र के साथ खड़ी हूं। आमिर नस्र को मौत की सजा क्यों?

आमिर को हुई मौत की सजा
ईरान में एक महिला महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद से ही लगातार विरोध आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के दौरान महिलाओं का समर्थन करने के लिए ईरानी फुटबॉल खिलाड़ी आमिर नस्र को फांसी की सजा सुनाई गई है। बता दें कि महसा अमिनी की मौत के बाद से 16 सितंबर से ही ईरान में माहौल काफी खराब है। महिलाएं हिजाब पहनने को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आई है।

Loading

Back
Messenger