Breaking News

तिरुअनंतपुरम पहुंचे पीआर श्रीजेश का हुआ अपमान, केरल सरकार ने बिना बताए टाल दिया दिग्गज का सम्मान समारोह

हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश के देश में कई फैंस मिल जाएंगे। दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट श्रीजेश की झलक पाने को फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। फैंस उन्हें सिर-आंखों पर बैठाते हैं लेकिन केरल की माकपा सरकार पर ये बात बिल्कुल फिट नहीं बैठती। उनके लिए शायद ओलंपिक पदक विजेता की कोई अहमियत ही नहीं है, नहीं तो उसके अधिकारी ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश का अपमान क्यों करते।
हैरान मत होएं, English.mathrubhumi.com की खबर के मुताबिक, 26 अगस्त को पीआर श्रीजेश को तब शर्मसार होना पड़ा, जब वह परिवार समेत अपने घर कन्नूर से 485 किलोमीटर का सफर कर केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम पहुंचे। तिरुअनंपुरम में सोमवार 26 अगस्त 2024 को कन्नूर से तिरुवनंतपुरम पहुंचे। पीआर श्रीजेश और उनका परिवार रविवार 25 अगस्त 2024 को कन्नूर से तिरुवनंतपुरम पहुंचे। 
इस बीच शनिवार की रात अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला किया, लेकन उन्होंने श्रीजेश को इस बारे में सूचित भी नहीं किया गया। पीआर श्रीजेश को राजधानी पहुंचने पर ही कार्यक्रम स्थगित होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने परिवार के सात घर लौटने की फैसला किया। साथ ही उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। 
उन्होंने कहा कि, मैं अभी इस स्थिति पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। इस बीच इस घटना को लेकर पिनारई विजयन सरकार के भीतर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। 

Loading

Back
Messenger