Breaking News

Praneeth थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पराजित

भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां चीन के विश्व में 23वें नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग से हार गये।
तोक्यो ओलंपिक में खेलने वाले प्रणीत पहले गेम में एक समय 15-10 से आगे थे लेकिन आखिर में उन्हें 17-21, 23-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। इससे टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।
प्रणीत ने पहले गेम में शुरू में पिछड़ने के बाद इंटरवल तक 11-7 से बढ़त बनायी थी।

चीनी खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद वापसी करके लगातार पांच अंक बनाये और फिर पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में ली ने एक समय 16-10 से बढ़त बना रखी थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने जज्बा दिखाया और शानदार वापसी करके मैच को निर्णायक गेम तक खींचा।
निर्णायक गेम में ली 18-12 की बढ़त हासिल करके जीत के करीब पहुंच गए लेकिन प्रणीत ने हार नहीं मानी और स्कोर 18-19 कर दिया। चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार दो अंक बनाकर मैच अपने नाम किया।

Loading

Back
Messenger