Breaking News

प्रणय और सिंधू बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे

दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पी वी सिंधू दुबई में 14 से 19 फरवरी तक होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शीर्ष खिलाड़ियों को सीधे चुना है जबकि बाकी टीम के लिये चयन ट्रायल कराये गए।
पिछली बार 2021 में यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण नहीं खेला गया था।
पुरूष एकल टीम में लक्ष्य सेन भी शामिल हैं जबकि महिला टीम में सिंधू के साथ आकर्षि कश्यप होंगी।

फ्रेंच ओपन चैम्पियन सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरूष युगल में चुनौती पेश करेंगे। इसमें दूसरी जोड़ी कृष्णा प्रसाद जी और विष्णुवर्धन गौड़ की होगी।
बीएआई सचिव संजय मिश्रा ने कहा ,‘‘ हमने काफी मजबूत टीम चुनी है जो दुनिया की शीर्ष टीम को हरा सकती है। हमारी पुरूष टीम ने पिछले साल थॉमस कप जीता और मुझे यकीन है कि यहां भी वे पदक जीतेंगे।’’
आल इंग्लैंड सेमीफाइनल खेल चुकी गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी महिला युगल में और ईशान भटनागर तथा तनीषा कास्ट्रो मिश्रित युगल में खेलेंगे।

Loading

Back
Messenger