आईपीएल पंजाब किंग्स टीम की मालकिन और बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का 16 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। उनकी टीम सेंट लुसिया सीपीएल 2024 की चैंपियन बन गई है। बता दें कि, प्रीति 2007 के बाद से क्रिकेट की दुनिया में छा गई।
प्रीति जिंटा साल 2008 में पंजाब किंग्स की मालकिन बनी। ये टीम 16 साल में अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बनी लेकिन प्रीति की दूसरी टी20 टीम सेंट लूसिया किंग्स ने कैरिबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर प्रीति का सपना पूरा कर लिया है। ये पहला मौका है जब प्रीति जिंटा की टीम कोई टी20 लीग जीती है।
सेंट लूसिया ने फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराया। गयाना की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 138 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा ड्वेन प्रेटोरियस के बल्ले से निकले। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स ने खराब शुरुआत के बावजूद मैच अपने नाम किया। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन था। यहां से अनुभवी रोस्टन चेस ने आरोन जोंस के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।
Saint Lucia! We are bringing it home🏆🇱🇨#SLKvGAW #CPLFinal #beinspired #CPL24 #kiteyenspiwew #Ansanmnouplifò pic.twitter.com/d51oWB7qPa
— Saint Lucia Kings (@SaintLuciaKings) October 7, 2024