प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारी क्रिकेट टीम ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में यादगार जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान पर प्रभावशाली जीत हासिल करके अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा है। टीम को बधाई।’’
कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दम पर भारत ने एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को यहां अफगानिस्तान को 90 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।