करियर को खतरे में डालने वाली पीठ की चोट से उबर रहे भारत के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रिंसपॉल सिंह पिछले छह महीने को अपनी जिंदगी का सबसे बुरा दौर मानते हैं।
एनबीए की खिताब विजेता टीम का हिस्सा बनने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने के बाद प्रिंसपॉल को इस घातक चोट से जूझना पड़ा।
पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला छह फुट नौ इंच लंबा यह खिलाड़ी अगस्त 2021 में एनबीए समर लीग का खिताब जीतने वाली सैक्रामेंटो किंग्स टीम का हिस्सा था। वह पिछले साल अमेरिका में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे।
प्रिंसपॉल ने पीटीआई से कहा,‘‘ मैं पिछले साल अमेरिका के ओहियो में अभ्यास कर रहा था जब मेरी पीठ में चोट लग गई थी। तब से मेरा उपचार चल रहा है। यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था। मैं वजन से जुड़ा अभ्यास कर रहा था और उसी समय चोटिल हो गया था।’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैं अब वापसी के लिए लगभग तैयार हूं। उम्मीद है कि एक महीने के बाद मैं पूरी फिटनेस हासिल कर लूंगा। मैं केवल खेल में वापसी करना चाहता हूं। मेरी कुछ विदेशी लीग से बातचीत चल रही है जिनमें समर लीग और यूरोप की कुछ लीग शामिल हैं। मैं जल्द से जल्द पेशेवर बास्केटबॉल में खेलना चाहता हूं।