Breaking News

Priyansh-Avneet की जोड़ी ने जूनियर मिश्रित टीम तीरंदाजी स्वर्ण पदक जीता

लिमेरिक। भारत के प्रियांश और अवनीत कौर की जोड़ी ने बुधवार को यहां विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप के फाइनल में इस्राइल को 146-144 से हराकर जूनियर मिश्रित टीम कम्पाउंड स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारत के मानव जाधव और ऐश्वर्या शर्मा ने कैडेट मिश्रित कम्पाउंड स्पर्धा में मेक्सिको को हराकर कांस्य पदक जीत लिया।
यह प्रतियोगिता तीन से नौ जुलाई तक लिमेरिक विश्वविद्यायल में चल रही है।

इसे भी पढ़ें: रोहित, विराट की टी20 के लिए फिर अनदेखी, तिलक वर्मा नया चेहरा

 

Loading

Back
Messenger