Breaking News

Pro Kabaddi League 2024-25 Full Schedule: 18 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

अगले महीने यानी अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग के सीजन 11 का आगाज होने जा रहा है। पीकेएल के नए सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद में होगी। साथ ही इस सीजन के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस की भिड़ंत बेंगलुरु बुल्स के साथ होगी। इस मैच में घरेलू टीम तेलुगू टाइटंस और उसके स्टार रेडर पवन सहरावत का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के लिए वापसी कर रहे प्रदीप नरवाल से होगा। 
वहीं पहले दिन दूसरे मुकाबले में यू मुंबा का सामना दबंग दिल्ली केसी के साथ होगा। यू मुंबा के सुनील कुमार को दबंग दिल्ली के नवीन कुमार से भिड़ना होगा जो इस टीम के स्टार रेडरों में से एक हैं। 

बता दें कि, इस बार प्रो कबड्डी लीग के मैचों की आयोजन तीन शहरों में किया जाएगा। पहले लेग के मुकाबले 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि इसके बाद दूसरे चरण के मैच 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा। 

साथ ही तीसरे चरण के मैच इसके बाद 3 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पुणे के बालेवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में होगा। इस सीजन के पहले मुकाबले 8 बजे से जबकि दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा। 

Loading

Back
Messenger