आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के समक्ष 191 रन बनाए थे। कोलकाता को जीतने के लिए 192 रन बनाने थे। लेकिन बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कोलकाता की टीम 7 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। बारिश की वजह से जब एक खेल रुका, उस वक्त कोलकाता की टीम 7 विकेट पर 16 ओवर में 146 रन बना सकी थी। ऐसे में मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के तहत हुआ। इस नियम के तहत पंजाब किंग्स में आज के मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मनदीप सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल ने बनाए। उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 34 रनों की पारी खेली। कप्तान नितीश राणा के बल्ले से 24 रन निकले। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: India-Bhutan के संबंधों में तनाव का असल कारण क्या है? क्या China अपने मकसद में हो रहा है कामयाब
इससे पहले श्रीलंका की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले भानुका राजपक्षे की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। राजपक्षे (32 गेंदों पर 50 रन, पांच चौके, दो छक्के) और कप्तान शिखर धवन (29 गेंदों पर 40 रन, छह चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर अच्छा मंच सजाया था लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने इसके बाद रनों पर थोड़ा अंकुश लगाया जिससे पंजाब की टीम 200 रन तक नहीं पहुंच पाई। पंजाब ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सकारात्मक शुरुआत की और पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने पहले दोनों ओवर खेले और टिम साउदी (54 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 12 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर टीम के लिए अच्छा मंच तैयार किया।
इसे भी पढ़ें: IPL 2023: भोजपुरी कमेंट्री पर झूम उठा सोशल मीडिया, रवि किशन में ट्वीट कर कही यह बात
उमेश यादव (27 रन देकर एक) ने पारी के तीसरे ओवर में केवल एक रन दिया लेकिन राजपक्षे ने सुनील नारायण (40 रन देकर एक) का स्वागत दो चौकों और एक छक्के से करके हिसाब बराबर कर दिया। पावरप्ले के बाद शार्दुल ठाकुर (43 रन देकर कोई विकेट नहीं) पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पहले 10 ओवर में अपने सभी पांच गेंदबाजों को समान दो-दो ओवर करने को दिए लेकिन उमेश और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (26 रन देकर एक) को छोड़कर कोई भी रन प्रवाह पर अंकुश नहीं लगा पाया। पंजाब के कप्तान धवन ने इस बीच कुछ आकर्षक चौके लगाए जिससे उनकी टीम 10 ओवर में ही तिहरे अंक में पहुंच गई। राजपक्षे ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उमेश की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वह इसके तुरंत बाद लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे। उनकी जगह लेने के लिए क्रीज पर उतरे जितेश शर्मा (11 गेंदों पर 21 रन) का नारायण पर लगाया गया 97 मीटर लंबा छक्का आकर्षक था।