पीवी सिंधु का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, इंडोनेशिया ओपन के पहले ही दौर में मिली हार
दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 सीरीज टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को वर्ल्ड कप की 10वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की वेन ची सू से हारकर बाहर हो जाना पड़ा।
मौजूदा रैंकिंग में वर्ल्ड कप की 20वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरा गेम जीता लेकिन निर्णायक गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने 70 मिनट में ये मैच 15-21, 21-15, 14-21 से गंवा दिया। ये वेन चीन के खिलाफ उनकी पहली हार है।
महिला युगल के आखिरी 32 दौर में रुतपर्णा पांडा और स्वेतपर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी कोरिया की छठी वरीयता प्राप्त किम सो येओंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से 12-21, 9-21 से हार गई, भारत के लिए महिला युगल में आज का दिन मिश्रित परिणाम वाला दिन रहा।