Breaking News

R Aswhin इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें

भारत के बेहतरीन स्पिनर आर अश्विन ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैडं के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की है। सोमवार को उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने चंद्रशेखर को पछाड़ दिया है। 
बता दें कि, अश्विन ने अब तक 97 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि चंद्रशेखर ने 95 विकेट चटकाए। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज अनिल कंबुले हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के सामने 92 विकेट निकाले हैं। 
अश्विन को विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि, अश्विन ने दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों  की खटिया खड़ी कर दी। उन्होंने रविवार को सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को एलबीडब्ल्यू किया। डकेट ने 27 गेंदों में 28 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी जड़े हैं। उन्होंने जैक क्रॉली के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन की अहम पार्टनशिप निभाई। अश्विन का दूसरा शिकार ओली पोप बने, जिन्होंने चौथे दिन 21 गेंदों में 23 रन जोड़े। वहीं अश्विन ने तीसरे विकेट के रूप में जो रूट को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। 

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

96- आर अश्विन
95-बीएस चंद्रशेखर
92-अनिल कुंबले
85- बिशन बेदी
85-कपिल देव
67- इशांत शर्मा

Loading

Back
Messenger