हाल ही में इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी जहां दोनों टीमों के बीच पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेले गई वहीं बाद में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इन दोनों सीरीज को भारत ने अपने नाम किया और इंग्लैंड टीम को खाली हाथ रहना पड़ा। इंग्लिश टीम के इस खराब प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने निराशा व्यक्त की। इसके अलावा अश्विन ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराने वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि, इंग्लैंड की इतनी टैलेंटेड टीम को इस तरह का प्रदर्शन करते देखना निराशाजनक और दुखद था। इसके अलावा अश्विन ने भारोसा जताया है कि इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करेगी। अश्विन ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि उनमें काबिलियत नहीं है। मैं अपनी बात सामने रख रहा हूं और फिर से कहूंगा कि ये इंग्लैंड की टॉप लेवल टीम है, लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज को बहुत हल्के में लिया है।
बता दें कि, वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हारने के बाद इंग्लैंड के बेन डकेट ने कहा था कि, अगर हम भारत के खिलाफ 3-0 से हार जाते हैं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा जब तक हम उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हराते हैं। डकेट के इस बयान पर रिएक्शन देते हुए अश्विन ने कहा कि, फर्क नहीं पड़ता कि बेन डकेट ने क्या कहा, लेकिन इस सीरीज की हार उनके आत्मविश्वास में बड़ा डेंट डालेगी।