Breaking News

Rafael Nadal और Lionel Messi आए आमने सामने, दोनों के व्यवहार ने फैंस का जीता दिल

फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेस्सी और टेनिस स्टार राफेल नडाल दोनों ही इन दिनों चर्चा में बने हुए है। दो अलग अलग खेलों के दिग्गजों के बीच शानदार दोस्ती है, जिसका उदाहरण दोनों ने हाल ही में पेश किया है। दोनों के बीच की दोस्ती तब सामने आई जब लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों के चयन की बारी आई थी।

बता दें कि इस अवॉर्ड के लिए राफेल नडाल को भी नॉमिनेशन मिला है मगर उन्होंने सीधे तौर पर लियोनेल मेस्सी को इसके लिए अधिक योग्य बताया था। नडाल के इस रिस्पॉन्स के बाद से ही फैंस उनके समर्थन को देखकर हैरान थे और जमकर नडाल की तारीफ कर रहे थे। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नडाल के अलावा चार अन्य एथलीटों के नाम प्रस्तावित है।

 बता दें कि जिन खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है उसमें F1 सुपरस्टार मैक्स वेरस्टैपेन, पोल-वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस, बास्केटबॉल दिग्गज स्टीफन करी, और मेसी के क्लब के साथी किलियन एम्बाप्पे भी शामिल है। बता दें कि किलियन एम्बाप्पे को फुटबॉल के भविष्य का सितारा माना जाता है। ऐसे में इस अवॉर्ड के लिए उनका नाम भी काफी लिया जा रहा है।

इनके बीच भी है मुकाबला
जानकारी के लिए बता दें कि महिला वर्ग में पुरस्कार की दौड़ में शेली आन फ्रेजर प्राइस, सिडनी मैकलॉघलिन लेव्रोन, केटी लेडेकी, एलेक्सिया पुटेलास, मिकाइला शिफरिन और इगा स्वियाटेक शामिल हैं। साल की सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए अर्जेन्टीना की पुरुष फुटबॉल टीम, रीयाल मैड्रिड, एनबीए टीम द गोल्डन स्टेट वारियर्स, ओरेकल रेड बुल रेसिंग टीम, फ्रांस की पुरुष रग्बी टीम और इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम को नामित किया गया। 

भारत के क्लब को मिल सकता है पुरस्कार
नयी दिल्ली स्थित ‘स्लम सॉकर’ को सोमवार को इस साल के लॉरेस ‘स्पोर्ट फोर गुड’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया। ‘स्लम सॉकर’ फुटबॉल परियोजना का लक्ष्य भारतीय राजधानी के बेघरों को शिक्षा मुहैया कराना और उनके स्तर में सुधार करना है। लॉरेस ‘स्पोर्ट फोर गुड’ पुरस्कार एक ऐसे व्यक्ति या संगठन को मान्यता देता है जिसने खेल के माध्यम से बच्चों और युवाओं के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। स्लम सॉकर पुरस्कार के लिए चार अन्य उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। 

Loading

Back
Messenger