टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को उनके शांत व्यवहार के लिए जाना जाता है। बहुत कम ही लोगों ने राहुल द्रविड़ का गुस्सा देखा होगा, इसलिए अगर कभी वो नाराज या गुस्से में दिखते भी हैं तो यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ बेंगलुरु में जब उनकी कार को एक ऑटो ड्राइवर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद राहुल द्रविड़ बीच रोड पर ऑटो वाले के साथ बहस करते हुए दिखे। इस दौरान द्रविड़ गुस्से में भी नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस ये देखकर काफी हैरान हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास कुनिंघम रोड पर एक ऑटो वाले के साथ बहस करते दिखे। टीवी9 के मुकाबिक द्रविड़ की सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को इस पिक ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण द्रविड़ की कार आगे खड़ी कार से जा लगी। वायरल वीडियो में द्रविड़ और ऑटो ड्राइवर कन्नड में बहस कर रहे हैं। गाड़ी और ऑटो की टक्कर कैसे हुई ये तो साफ नहीं हो पाया।
हालांकि, इस घटना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, अन्य छोटी-मोटी घटनाओं के तरह, इस घटना को भी मौके पर ही सुलझा लिया गया। हमें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। इस घटना में किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है।
Rahul Dravid caught in rare argument..
The cricketer, who built a reputation as ‘The Wall’ of Indian cricket, seemingly found himself in a situation even he couldn’t defend against – Bengaluru’s chaotic traffic and persistent drivers.#RahulDravid #Bengaluru pic.twitter.com/un56ITG8Xv
— Prakash Upadhyaya (@klprakash29) February 4, 2025