Breaking News

ICC World Cup 2023 में बारिश नहीं डालेगी किसी मैच में अड़ंगा, BCCI ने की खास तैयारी

भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस वर्ष 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन देश के 10  शहरों में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी तरह की कोई कमी छोड़ने की फिराक में नहीं है।
 
इस दिशा में काम करते हुए बीसीसीआई ने सभी राज्यों के क्रिकेट बोर्ड से संपर्क साधा है। दरअसल बीसीसीआई ये सुनिश्चित करना चाहती है कि वर्ल्ड कप के दौरान किसी तरह की परेशानी मैच के दौरान नहीं आए। इसी दिशा में बारिश से निपटने के लिए भी सभी तरह के इंतजाम किए जाने के संदर्भ में राज्यों के क्रिकेट के बोर्ड से बीसीसीआई ने बात की है।
 
बता दें कि जिस दौरान भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है उस दौरान कई राज्यों में बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में बीसीसीआई ने राज्यों के क्रिकेट संघों को आदेश दिया है कि वो बारिश के दौरान पूरे मैदान को कवर कर रखें। ऐसा करने से बारिश रूकने पर मैच शुरू करने में अधिक समय नहीं लगता है।
 
बता दें ये सुविधा कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में हैं जहां बारिश के दौरान पूरा मैदान कवर होता है। देश के अन्य राज्यों के मैदानों में आमतौर पर सिर्फ पिच को ही कवर किया जाता है। ऐसे में आउट फिल्ड को सुखाने में काफी अधिक समय बीत जाता है, जिससे मैच का समय बर्बाद होता है। वहीं बीसीसीआई बारिश की संभावना को देखते हुए चाहता है कि हर स्टेडियम में बारिश से निपटने के पर्याप्त इंतजाम हों।
 
ईडन गार्डन में मैच देखने के लिए देनी होगी ये कीमत
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने ईडन गार्डन्स में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मैच के टिकट की कीमतों की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा इडन गार्डन में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टीकट की कीमतें भी जारी हो गई है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए कम से कम फैंस को 900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं बी एल ब्लॉक के लिए दर्शकों को 3000 रुपये तक खर्च करने होंगे। ये टिकट की कीमत सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भी है। इन मुकाबलों के लिए 1500 रुपये और 2500 रुपये की टीकट भी उपलब्ध है, जो फैंस खरीद सकते है। गौरतलब है कि कोलकाता में स्थित 63,500 क्षमता वाले इस स्टेडियम में विश्व कप के पांच मैच खेले जाने है।

Loading

Back
Messenger