Breaking News

IPL 2025| RRvsKKR| कोलाकाता के स्पिनर्स के सामने राजस्थान ने किया सरेंडर, डिकॉक ने खेली तूफानी पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के नए खिलाड़ी मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती के बीच गुवाहाटी की प‍िच पर शानदार जुगलबंदी देखने को मिली। इस शानदार जुगलबंदी के कारण कोलकाता ने बेहतरीन खेल दिखाया और राजस्थान का किला 151/9 के स्कोर पर ढ़हा दिया।
 
मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने मिलकर मैच में 8-0-40-4 के संयुक्त आंकड़े हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के काऱण कोलकाता को आंद्र रसेल की जरुरत भी नहीं पड़ी। वहीं क्विंटन ड‍िकॉक ने शीर्ष ऑर्डर में आने के बाद 61 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजीर करते हुए नाबाद 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस मैच के साथ ही इस सीजन में राजस्थान की ये लगातार दूसरी हार रही है।
 
बता दें कि राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया था। 67 रन पर टीम महज एक विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि 82 रन पर पहुंचे पर टीम के पांच विकेट पवेलियन लौट चुके थे। इन पांच विकेट लेने में सबसे अहम योगदान मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती का रहा।
 
बता दें कि सबसे पहले राजस्थान के संजू सैमसन 13 रन के स्कोर पर वैभव अरोड़ा का श‍िकार बने। उनके बाद वरुण चक्रवर्ती ने र‍ियान पराग (25) को निशाना बनाया। इसके बाद मोईन अली ने अपना शिकार यशस्वी जायसवाल (29) को बनाया। फिर नीतीश राणा (8) को भी बोल्ड करने वालो मोईन अली रहे। वहीं वान‍िंदु हसरंगा वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कप्तान रहाणे को हाथ में कैच थमा कर आउट हो गए। 
 
बता दें कि इस मैच में शुभम दुबे को भी सात नंबर पर खेलने भेजना पड़ा जो कि मूल रूप से राजस्थान की टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। राजस्थान के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले ध्रुव जुरेल रहे जिन्होंने 33 रन बनाए। टीम को संभालने के लिए उन्होंने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करने की सोची मगर टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। 

Loading

Back
Messenger