Breaking News

Ranji Trophy 2024: चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज एक और शतक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में वापसी की उम्मीद जगी

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 110 रनों की अहम पारी खेली। उनकी इस बेहतरीन पारी से उनके टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें जगी हैं। दरअसल, 7-11 जून 2023 को खेले गए मैच के बाद से पुजारा ने भारत की ओर से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। जिसके बाद उनकी इस शतकीय पारी ने भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का दरवाजा एक बार पिर से खटखटाया है। 
बता दें कि, राजस्थान के खिलाफ सौराष्ट्र ने 74 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन पुजारा ने शेल्डन जैक्सन के साथ मिलकर स्कोर 242 रनों तक पहुंचाया और आउट होने से पहले सौराष्ट्र को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सौराष्ट्र ने पहले ही दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 242 रन बना लिए हैं। 
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के बाद से पुजारा की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टेस्ट स्क्वॉड में नहीं चुना गया। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी उनकी अनदेखी की गई। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए पुजारा की लगता है इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड में वापसी हो सकती है। 
फिलहाल, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना अभी बाकी है। पुजारा का ये शतक सेलेक्टर्स पर भी दबाव बनाने का काम कर सकता है। इसके अलावा विराट कोहली की वापसी को लेकर भी अभी सस्पेंस है। 

Loading

Back
Messenger