Breaking News

Ranji Trophy: केरल के जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, 19 रन दे झटके 5 विकेट

शुक्रवार 31 जनवरी को तिरुअनंतपुरम के स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में केरल और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में केरल टीम के जलज सक्सेना ने इतिहास रच दिया। दरअसल, जलज ने रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 में अपने आखिरी लीग मैच में केरल की ओर से खेलते हुए बिहार के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ये उनकी गेंदबाजी का ही कहर था कि बिहार की टीम पहली पारी में 23.1 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गई। बिहार को फॉलोऑन खेलना पड़ा। जलज सक्सेना ने 7 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके। इससे पहले केरल ने पहली पारी में 101.2 ओवर में 351 रन बनाए थे।
वहीं जलज ने बिहार केखिलाफ 5 विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी में नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने रणजी में 31वीं बार पांच बार विकेट लिए हैं। ये मौजूदा गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। टूर्नामेंट के इतिहास में केवल चार अन्य गेंदबाजों ने उनसे ज्यादा बार पांच विकेट झटके हैं। 
ये पहली बार है जब जलज ने बिहार के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। बिहार के खिलाफ 5 विकेट चटकाते ही वह 19वीं विपक्षी टीमों के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इतनी टीमों के खिलाफ किसी भी गेंदबाज ने 5 या उससे ज्यादा विकेट नहीं चटकाए हैं। 
38 वर्षीय जलज ने इस तरह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह (18) के रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। रणजी ट्रॉफी में जलज सक्सेना के विकेटों की संख्या भी 416 हो गई। इससे वह रणजी ट्रॉफी में संयुक्त रूप से 9वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 

Loading

Back
Messenger