दिल्ली के अरुण जेटली मैदान दिल्ली और रेलवे के बीच मैच खेला जा है, लेकिन इस मैच के दौरान खिलाड़ी शायद सुरक्षित नहीं हैं। इस मैच के तीसरे दिन जब दिल्ली की टीम फील्डिंग कर रही थी उस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से मिलने के लिए 3 व्यक्ति जबरन मैदान में घुस आए। इन तीन व्यक्तियों में से 2 नाबालिग थे और एक ने विराट कोहली के पैर भी छुए। इस तरह की घटना के सामने आने के बाद अरुण जेटली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।
इस मैच के तीसरे दिन यानी शनिवार को खेल के पहले सेशन के दौरान 3 क्रिकेट फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गए। ये घटना तीसरे दिन दूसरी पारी के दौरान 18वें ओवर में घटी जब दिल्ली की टीम फील्डिंग कर रही थी। इस दौरान 3 फैंस गौतम गंभीर स्टैंड से निकलकर अचानक विराट कोहली की तरफ दौड़ पड़े। इनमें से एक ने कोहली के पैर छुए, इसके बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया और मैदान से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि इसमें दो बच्चे थे और एक की उम्र 18 साल से ज्यादा थी।
बता दें कि, विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉपी टूर्नामेंट में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कोहली को घरेलू मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है और इस मैच के पहले दिन भी एक क्रिकेट फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस आया था। पहले दिन भी वो व्यक्ति कोहली के पैर छूने में कामयाब रहा। वैसे इस मैच के दौरान दूसरी बार इस तरह की घटना घटी जो कहीं से भी सही नहीं है। इसके बड़े खिलाड़ी के साथ अगर इस तरह की घटना दो बार होती है तो इससे सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है।
Three fans entered into the Ground to meet Virat Kohli & touched his feet during the Ranji Trophy match. pic.twitter.com/GEg4T4dYiq
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2025