मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए धमाकेदार मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी की बदौलत मुंबई को मुकाबले में जीत मिली है। इस जीत के बाद हर तरफ सूर्यकुमार यादव की चर्चा हो रही है। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने भी बेहतरीन पारी खेलकर महफिल लूटी।
इस मुकाबले में राशिद खान ने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए जीत संभव कराने की पूरी कोशिश की मगर ये सच नहीं हो सका। इस मुकाबले में राशिद खान ने दमदार रिकॉर्ड अपने नाम किए। 12 मई को खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान ने मेजबान टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन के लिए रवाना किया। इस दौरान वो पहले स्पिनर ने जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 550 विकेट हासिल किए है। राशिद ने इस मुकाबले के बाद 551 विकेट हासिल कर लिए है।
बल्ले से किया कमाल
इस मुकाबले में राशिद खान सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन करते दिखे है। इस मुकाबले में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरी गुजरात की टीम के अधिकतर विकेट जहां गिरते जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ राशिद खान ने धमाकेदार पारी खेली तो ये सामने आया। राशिद खान ने मुंबई के खिलाफ 32 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। उन्होंने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा है। टी20 क्रिकेट में राशिद खान का ये पहाल अर्धशतक था। इस पारी में राशिद ने 10 छक्के और तीन चौके लगाए है।