Breaking News

राशिद खान ने रचा कार्तिमान, ड्वेन ब्रावो के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पछाड़ कर सबसे ज्यादा विकेट लेने का महारिकॉर्ड अपने नाम किया। राशिद इन दिनों एसए20 में खेल रहे हैं, जिसके जरिए उन्होंने सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने का खिताब अपने नाम किया। 
बता दें कि, राशिद खान एसए20 में एमआई केपटाउन की कमान संभाल रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया। इसी मुकाबले में राशिद ने अपना पहला विकेट चटकाते ही ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रावो ने अपने टी20 करियर में 631 विकेट चटकाए। जबकि राशिद खान ने 633 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
राशिद खान ने अक्टूबर, 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए अपना टी20 डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने महज 1 विकेट चटकाया था। अब 10 साल से भी कम वक्त में वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए । 
पिछले साल क्रिकेट संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो ने फरवरी, 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर टी20 डेब्यू किया था। ब्रावो को जो आंकड़ा छूने के लिए करीब 18 साल का वक्त लगा, राशिद ने उससे बड़ा आंकड़ा महज 10 साल से कम वक्त में ही छू लिया।  
 
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान (अफगानिस्तान)- 633 विकेट
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)- 631 विकेट
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)- 573 विकेट
इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका)- 531 विकेट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 492 विकेट

Loading

Back
Messenger