Breaking News

‘क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है…’ अफगान क्रिकेटर राशिद खान को इनाम की चर्चा पर रतन टाटा का बयान

देश के जाने माने उद्घोगपति रतन टाटा ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक बयान जारी कर उन दावों का खंडन किया है कि उन्होंने अफगान क्रिकेटर राशिद खान को इनाम की पेशकश की थी। उनका ये पोस्ट उस समय आया है जब ये चर्चा चल रही थी कि टाटा ने आईसीसी द्वारा कथित तौर पर समारोह के दौरान भारतीय झंडा प्रदर्शित करने के लिए जुर्माना लगाने के बाद राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। बता दें कि, ये घटना वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान की है जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। 
वहीं रतन टाटा ने अपने X अकांउट पर लिखा, मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट संकाय को किसी भी क्रिकेट सदस्य के बारे में किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है। मैरा क्रिकेट से कोई भी संबंध नहीं है। कृपया इस तरह के वॉट्सऐप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें जब तक कि वे मेरी ओर से न आए हों। 

बता दें कि, कई यूजर्स ने दावा किया था कि रतन टाटा अफगानिस्तान के खिलाड़ी की मदद कर रहे थे। एक यूजर ने 27 अक्टूबर को लिखा, मैं क्रिकेटर राशिद खान को वित्तीय सहायता देने के लिए रतन टाटा को बधाई देता हूं। जिन पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते समय भारतीय ध्वज को अपने सीने पर लगाने के लिए आईसीसी द्वारा 55 लाख रुपये का जर्माना लगाया गया है। 

Loading

Back
Messenger