Breaking News

टी20 विश्वकप के फाइनल मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया ऐलान

दिवाली से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया में हुए धमाकेदार मुकाबले में रोमांचक टक्कर देखने को मिली थी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों के दौरान दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर अलग ही खुशी और उत्साह देखने को मिलता है। ऑस्ट्रेलिया में जब से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की गई है तभी से लगातार दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों के बीच भी काफी जुबानी जंग देखने को मिल रही है। विश्व कप में पाकिस्तान को हराने के बाद एक बार फिर मौका है कि दोनों टीमें आमने सामने हो सकती है। पूर्व खिलाड़ियों ने संभावना जताई है कि दोनों टीमें टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी फिर से भिड़ सकती है।
 
ऐसी ही संभावना अब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी जताई है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 में खिताबी जंग देखने को मिल सकती है। दोनों टीमें खिताबी जंग के लिए भिड़ सकती हैं जो दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंतजार का अहम पल है। 
 
ये टीम मारेगी बाजी
टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच अगर मुकाबला होता है तो रोहित की ब्रिगेड बाबार आजम की टीम पर भारी पड़ेगी। भारतीय टीम इस मैच में विजयी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप का पहला मुकाबला वर्ष 1985 में मेलबर्न में खेला था। ये मैच हमने जीता था। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर भारत और पाकिस्तान टी0 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ती हैं तो उन्हें भारतीय टीम हरा देगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने दिवाली से एक दिन पूर्व पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ होना है।
 
भारत को मिली जीत
टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप 2 के मुकाबले में टीम इंडिया ने 27 अक्टूबर को नीदरलैंड को 57 रनों से हरा दिया। नीदरलैंड की टीम भारत के विशाल स्कोर 179 के सामने मात्र 123 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 में टॉप पर पहुंच गई है। भारत के पास फिलहाल 4 अंक है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसे 3 अंक हासिल है। भारतीय टीम में शामिल स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। वही अश्विन ने 4 ओवर में 21 रन दिए और दो सफलता मिली। भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

Loading

Back
Messenger