Breaking News

IND vs ENG: आर अश्विन का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के खिलाफ लगाया विकेटों का शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही है। इसके साथ ही भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा कारनामा अपने नाम किया है। दरअसल, अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 
रांची में चल रहे मुकाबले में अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट कर ये उपलब्धि अपने नाम की है। बेयरस्टो उस समय 38 रन बनाकर खेल रहे थे। इस विकेट के साथ इंग्लैंड को पहले सत्र में ही चौथा झटका लगा। इसी के साथ अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 मैचों की 42 पारियों में 100 विकेट पूरे किए हैं। इस दौरान उनका औसत 29.16 और इकोनॉमी 2.90 का रहा है। 
रवि अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट तो पूरे किए ही हैं। साथ ही वह इस टीम के खिलाफ 1085 रन भी बना चुके हैं। एक ही टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले वह दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। 

एक प्रतिद्वंदी के खिलाफ 1000रन+ 100 विकेट वाले खिलाड़ी

जॉर्ज ग्रिफिन बनाम इंग्लैंड
मॉनी नोबल बनाम इंग्लैंड
विलफ्रेड रोड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया
गारफील्ड सोबर्स बनाम इंग्लैंड
इयान बॉथम बनाम ऑस्ट्रेलिया
स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया
आर अश्विन बनाम इंग्लैंड

Loading

Back
Messenger