Breaking News

WTC के दौरान इतिहास रच सकते हैं Ravichandran Ashwin, महारिकॉर्ड के बराबरी पर नहीं कोई खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेली जानी है। इस महामुकाबले के लिए फैंस बेहद उत्साहित है। भारतीय टीम भी मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और जोरदार प्रैक्टिस कर रही है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में होगा।
 
ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए जीतना काफी अहम है। वहीं टीम के लिए ये मुकाबला काफी खास भी है क्योंकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले में उतरते ही इतिहास रचेंगे। इस मुकाबले में उतरते ही सभी की नजरें अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर टिकी होंगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ऐसा कमाल करेंगे कि वो इतिहास रचेंगे। इस खास उपलब्धि को हासिल करने में सिर्फ दो ही खिलाड़ी शामिल है।
 
बता दें कि अगर सात जून से होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर ने तीन विकेट चटकाए तो वो अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लेंगे। भारतीय टीम के लिए वो 700 से अधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। ऐसा करने वाले वो भारतीय टीम के तीसरे खिलाड़ी होंगे। रविचंद्रन अश्विन से पहले सिर्फ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ये कारनामा कर सके है। आंकड़ों के मुताबिक अनिल कुंबले ने 956 विकेट और हरभजन सिंह ने 711 विकेट हासिल किए है।
 
जानकारी के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन ने अबतक भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 270 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 350 पारियों में 697 विकेट चटकाए है। रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए कुल 92 टेस्ट मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 174 पारियों में 23.93 की औसत से 474 विकेट गिराए है।

Loading

Back
Messenger