Breaking News

10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने का कारण आर अश्विन ने बताया, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

भारत के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम चेंजर साबित हुए। अश्विन का मानना है कि बोलैंड टीम में ना होते तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज गंवा देती। उन्होंने कहा कि उनकी राउंड द विकेट गेंदबाजी ने भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी बड़ी भूमिका निभाई। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सें सन्यास ले लिया था। 
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, सभी कहते हैं कि पैट कमिंस ने सीरीज में बहुत अच्छा काम किया। लेकिन बाएं हाथ के खिलाफ वह संघर्ष करते दिखे। ऑस्ट्रेलिाय भाग्यशाली रहा कि स्कॉट बोलैंड टीम में आ गए। अगर बोलैंड नहीं खेलते तो भारत सीरीज जीत जाता। जोस हेजलवुड भी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन अगर वे पुराने गेंदबाजी यूनिट के साथ खेलते तो हम जीत गए होते। बोलैंड की हमारे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए राउंड-द विकेट गेंदें एक प्रमुख फैक्टर थी।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सिर्फ तीन ही मैच खेले थे लेकिन पूरी सीरीज के दौरान वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए। उन्होंने सीरीज में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को चार बार आउट किया था। उन्होंने तीन मैचों में कुल 21 विकेट झटके। उन्होंने आखिरी टेस्ट में 10 विकेट भी झटके। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे  गेंदबाज रहे। 

Loading

Back
Messenger