Breaking News

World Cup और Asia Cup के लिए तय है टीम! रवींद्र जडेजा ने किया खुलासा

मौजूदा समय में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। जहां तीन मैचौं की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। वहीं निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है। वहीं टीम इंडिया इस सीरीज को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारी के तौर पर देख रही है। इसके बाद टीम को वनडे मुकाबले सिर्फ एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप में ही खेलने हैं। जो 5 अक्टूबर से भारत में ही आयोजित होंगे। 

वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, मीडिया से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने कहा कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट को पता है कि वर्ल्ड कप में किसे मौका देना है। बदलाव को लेकर किसी तरह की दुविधा नहीं है। 

जडेजा ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अलग-अलग खिलाड़ियों को अलग नंबर पर मौका मिलना उनके प्रदर्शन की तर्ज पर देखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कुछ बदलाव किए और दूसरा वनडे हार गए। कई बार विकेट और परिस्थितियों के कारण भी ऐसा होता है। जिस कारण मैनेजमेंट भी इस हार से परेशान नहीं है।

‘बड़े टूर्नामेंट में बेस्ट इलेवन के साथ उतरेंगे’ 

भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले ये अहम सीरीज है। जहां हम कई खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं और उन्हें परख रहे हैं। बड़े टूर्नामेंट में हम अपनी बेस्ट इलेवन के साथ ही उतरेंगे। उन्होंने बताया कि अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे नंबर पर उतारा गया जो कि हमारी प्लानिंग थी। 

वहीं उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में आराम दिए जाने पर भी कहा, “टीम की जरूरत के हिसाब से ऐसा किया जाता है। व्यक्तिगत तौर पर बतौर सीनियर खिलाड़ी मैं हर मैच खेलना चाहता हूं लेकिन आपको अपनी टीम के बारे में सोचना होता है। इसी कारण सीनियर खिलाड़ियों की तगह जूनियर खिलाड़ियों को आजमाया गया।” 

गौरतलब है कि,जडेजा वर्तमान में अच्छी फॉर्म में हैं। वो ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, ”हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करे। मैं भी एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप में इसे दोहराना चाहता हूं। मैं काफी मेहनत कर रहा हूं, इसलिए मैं अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस दोनों पर ध्यान दे रहा हूं।” 

Loading

Back
Messenger