भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शानदार फॉर्म में हैं। भले ही वह क्रिकेट के मैदान पर काफी दिनों के बाद वापसी कर रहे हैं, लेकिन उनके खेल को देखते हुए ऐसा कहीं से भी नहीं लग रहा कि वह कई महीनों से मैदान से बाहर थे। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। रविंद्र जडेजा ने 68 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन बनाने और 250 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हो गए हैं। वहीं दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए।
इसे भी पढ़ें: Nagpur Test के हीरो Ravindra Jadeja के लिए आई बुरी खबर, ICC ने इस मामले में की कड़ी कार्रवाई
रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट करके यह कीर्तिमान स्थापित किया है। रविंद्र जडेजा से पहले इस मुकाम पर पहुंचने वाले इयान बाथम हैं। इयान बाथम ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 55 टेस्ट मुकाबले खेले थे जबकि रवींद्र जडेजा ने 62वें मुकाबले में यह कारनामा किया है। भारत के इस स्टार ऑलराउंडर ने कपिल देव, अनिल कुंबले और आर अश्विन के बाद टेस्ट क्रिकेट में ही उपलब्धि हासिल की है। वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने भी आज एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले का नाम सामने आता है।
इसे भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy में ऑलआउट होकर भी भारत को मिली 223 रनों की बढ़त, Axar शतक से चूके
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 263 रन
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकोंब (नाबाद 72) के अर्धशतक के दम पर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां पहली पारी में 263 रन बनाए। भारत के लिये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन तीन विकेट अपने नाम किये। आस्ट्रेलिया के लिये ख्वाजा और हैंड्सकोंब के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन का योगदान दिया।