Breaking News

रिटायरमेंट के बाद दिनेश कार्तिक की आरसीबी में हुई वापसी, इस नई भूमिका में आएंगे नजर

आरसीबी ने हाल ही में रिटायर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में नई जिम्मेदारी के साथ जोड़ा है। दरअसल, आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को टीम का नया बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर नियुक्त किया है। फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। कार्तिक ने जून की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट के दौरान कहा था कि, आगने आने वाली नई चुनौतियों पर वो अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। 
आरसीबी ने एक्स पर कार्तिक का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, हर मायने में हमारे विकेटकीपर, दिनेश कार्तिक का आरसीबी में बिल्कुल नए अवतार में स्वागत है। डीके आरसीबी पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर होंगे। 

फिलहाल, बता दें दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले और 26.32 की औसत से 4,842 रन बनाए। कार्तिक ने आरसीबी के अलावा केकेआर, मुबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेला है। 

वहीं अपनी 39वें जन्मदिन पर संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक ने कहा कि, पेशेवर स्तर पर कोचिंग करना मेरे लिए बेहद रोमांचक है और ये मेरे जीवन के नए अध्याय के रूप में मेरे लिए वाकई जुनूनी है। उम्मीद है कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अनुभवों की व्यापकता समूह के विकास में योगदान दे सकेगी और अतिरिक्त मूल्य ला सकेगी। 

Loading

Back
Messenger